Loading...
अभी-अभी:

अधिकारियों को मुख्यमंत्री की हिदायत काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो सीधे ऊपर टाँग दूँगा

image

Jan 10, 2021

मध्यप्रदेश में युवाओं को रोज़गार से जोड़ने और उनको स्किल्ड करने की तैयारी मध्य प्रदेश सरकार ने  शुरू कर दी है। इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों के साथ राजधानी मे बनने जा रहे  ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक में पूरे मापदंडों को समझते हुए काम में देरी को लेकर नाराज़गी भी जताई है।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1347887522328662017

320 करोड़ की लागत से तैयार होगा ग्लोबल स्किल पार्क   

मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले टर्म में मैं जब मुख्यमंत्री था तब यशोधरा जी के साथ सिंगापुर गया था । मैंने वहां का ग्लोबल स्किल पार्क देखा वैसा ही केंद्र यहां बनने जा रहा है । भोपाल में 320 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क बनने जा  रहा है । बता दें सिंगापुर के साथ मिलकर भोपाल में सिंगापुर जैसा पार्क बनाया जा रहा है। 10 संभागीय मुख्यालय में हम ऐसे सेंट्रल बना रहे है ।

6 हजार बच्चों को दी जाएगी ट्रेनिंग

भोपाल में 30 एकड़ क्षेत्र में ग्लोबल पार्क बन रहा है। शुरुआत में  6 हजार बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी । मुख्यमंत्री शिवराज  नें अधिकारियों को 2 हिदायतें दी है 2 साल में काम पूरा हो जाए और गुणवत्ता में कोई कमी न हो जैसा प्रजेंटेशन में देखा है वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री सख्त लहजे में अधिकारियों को हिदायत देते हुए भी नजर आए एजेंसी को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि अगर काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो सीधे ऊपर टाँग दूँगा । प्रदेश को माफिया मुक्त करना हो या प्रदेश के विकास की बात हो अब हर जगह एक जैसे सख्त नजर आ रहे हैं