Loading...
अभी-अभी:

कावेरी ने किया MP का नाम रोशन,एशियन चैंपियनशिप में जगह

Jan 10, 2021

भोपाल । बैकवाटर से तैराकी सीखने वाली पुनासा के बीड़ गांव में रहने वाली मछुआरे की बेटी कावेरी ढीमर ने कैनोइंग खेल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए परचम लहराया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली कावेरी मछली पकड़ने वाले एक गरीब पिता रणछोड़ ढीमर की बेटी है। बता दें कि, कैनोइंग और कयाकिंग एक विदेशी खेल है।