Jul 23, 2021
आज लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती हैं। ऐसे में इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटि-कोटि नमन किया है। दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ ट्वीट किये हैं। इनमे अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा है, 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा' के उद्घोष से स्वराज की अलख जगाने वाले निर्भीक और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सच्चे राष्ट्रवादी, शिक्षाविद और समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1418408179239510016
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1418408188446081027
वही अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है- मां भारती के सच्चे सपूत, बाल गंगाधर तिलक जी के ओजपूर्ण विचार और देश की स्वतंत्रता हेतु किये उनके अनन्य प्रयास सर्वदा देश की भावी पीढ़ियों को राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति के लिए पूरी सामर्थ्य के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते रहेंगे। वहीँ अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है- 'आपका लक्ष्य किसी जादू से नहीं पूरा होगा, बल्कि आपको ही अपना लक्ष्य प्राप्त करना पड़ेगा-बाल गंगाधर तिलक ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध क्रांति का उद्घोष कर देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की प्रचंड अग्नि प्रज्ज्वलित करने वाले महान क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर नमन्!
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1418408774432296964
इसी के साथ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है, मैं ऐसे धर्म को मानता हूं,जो स्वतंत्रा, समानता व भाईचारा सिखाता है-आजाद देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन होम कर देने वाले, साहस व वीरता के प्रतीक,महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कोटिश: नमन्! आप युगों-युगों तक देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। इसी के साथ एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने आजाद हिंद फौज की महिला इकाई की कैप्टन, डॉ. लक्ष्मी सहगल जी की पुण्यतिथि पर भी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'स्वतंत्रता सेनानी, आजाद हिंद फौज की महिला इकाई की कैप्टन, डॉ. लक्ष्मी सहगल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। जीवन की अंतिम सांस तक देश के साथ निर्धनों, वंचितों की सेवा करने वाली आप जैसी बहादुर और साहसी बेटी पर इस देश को सदैव गर्व रहेगा।'