Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा, स्वागत के लिए प्रशासन ने झोंकी ताकत 

image

Apr 8, 2023

रतलाम
सीएम शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा,
सीएम के स्वागत के लिए प्रशासन ने झोंकी ताकत 
'लाडली बहना' की रोजी-रोटी पर मारी लात!
कार्यक्रम स्थल के नजदीक बनी अस्थाई दुकान तोड़ी
सीएम की लाडली बहना का छलका दर्द

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम के दौरे पर आ रहे हैं..प्रशासन सीएम के दौरे को सफल बनाने के लिए जो तोड़ कोशिश कर रहा है.. लेकिन इसी बीच रतलाम से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.. जो शर्मसार करने वाली हैं.. रतलाम के कॉलेज रोड पर अंकुरित चने और जूस की दुकान लगाने वाली एक महिला की दुकान के सामान को सिर्फ इसलिए सड़क पर बिखेर दिया गया. क्योंकि वह सीएम के कार्यक्रम के बीच में आ रही थी.. इसे बाद महिला का दर्द कैसे छलका जरा आप भी सुनिए... 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रतलाम आ रहे हैं ऐसे में प्रशासन उनकी मे जवानी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता उनके स्वागत और पांडाल के लिए जहां एक और खिलाड़ियों के खेल के मैदान की नवनिर्मित बनी दीवार तोड़ दी गई तो अब एक नया नजारा सामने आया है रतलाम के कालेज रोड पर प्रतिदिन सेहत के लिए दुकान लगाने वाली एक महिला के अंकुरित चने और अन्य सामान पुलिस के द्वारा सिर्फ इसलिए सड़क पर बिखेर दिए गए कि उन्हें आज उसकी छोटी सी दुकान रास नहीं आ रही थी और वह मुख्यमंत्री के आगमन में पुलिस की निगाह में बाधा बन रही थी जबकि यह महिला प्रतिदिन यहां पर अंकुरित चने और जूस की दुकान लगाती है तथा यह अस्थाई दुकान प्रांत 10:00 बजे स्वयं समेट लेती है उसके निवेदन करने के पश्चात भी पुलिस वालों ने उसकी दुकान पर बेचने के लिए रखे हुए अंकुरित चने सड़क पर ढोलकी जिससे महिला का आक्रोश फूट गया और वह चिल्लाती हुई नजर आ रही है कि हम मेहनत करके खाने वाले हैं हमें ₹1000 नहीं चाहिए ₹1000 से किसी का घर नहीं चलता अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में क्या करता है क्योंकि मुख्यमंत्री हमेशा मंच से महिलाओं के हित की बात करते हैं और स्ट्रीट वेंडर योजना की भी बात की जाती है तो क्या यही स्ट्रीट वेंडर योजना है और मुख्यमंत्री के आगमन के नाम पर आम जनता को जो परेशान किया जा रहा है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा मुख्यमंत्री अथवा जिला प्रशासन या फिर ऊपर से ही ऐसे आदेश हैl