Nov 19, 2020
प्रदेश सरकार ने लव जिहाद रोकने के लिए कड़ा कानून लाने की घोषणा की है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते दिन घोषणा की थी कि विधानसभा के अगले सत्र में लव जिहाद को लेकर विधेयक लाया जाएगा। इसमें गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा और 5 साल के कठोर कारावास की सजा का प्रावधान रहेगा। कांग्रेस ने इस कानून का जहां स्वागत किया है, वहीं इसे भाजपा का चुनावी एजेंडा भी बताया है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा अक्सर ऐसे मुद्दे उठाती है जिसका चुनावी लाभ मिले| उन्होंने कहा कि कांग्रेस लव जिहाद कानून का विरोध नहीं करती लेकिन इसका गलत उपयोग नहीं होना चाहिए।







