Loading...
अभी-अभी:

नोटबंदी के निर्णय से आतंकवाद की कमर टूटी, भ्रष्टाचार रूका : सीएम शिवराज

image

Nov 26, 2016

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत को काले धन, जाली करेंसी और आतंकवाद जैसी समस्याओं से निपटने के लिये पारदर्शी डिजीटल इकोनॉमी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के निर्णय के दूरगामी परिणाम अच्छे होंगे। यह फैसला भारत के सुनहरे भविष्य के लिये लिया गया है। मुख्यमंत्री आज यहाँ रवीन्द्र भवन में ऑल इंडिया देना बैंक आफीसर्स फेडरेशन के 23वें द्विवार्षिकी मिलन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

चौहान ने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन ही कालेधन की समस्या को प्रभावी रूप से समाप्त कर सकता है। चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये साहसिक निर्णय की चर्चा करते हुये कहा कि राष्ट्रभक्त और असाधारण व्यक्ति ही ऐसे ऐतिहासिक निर्णय ले सकता है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से आतंकवाद की कमर टूट गई। जाली करेंसी और भ्रष्टाचार रूक गया।

चौहान ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय के परिणाम के बारे में संदेह व्यक्त किया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और तेज गति से आगे बढ़ेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के निर्णय के क्रियान्वयन में बैंकों द्वारा की जा रही रात-दिन की मेहनत और कर्तव्य परायणता की भरपूर तारीफ करते हुए कहा कि डिजीटल इकोनॉमी के माध्यम से भारत का पुनर्निमाण करने में बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर देना बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं देशभर से आये अधिकारी उपस्थित थे।