Jan 14, 2021
भोपाल में इंजीनियरिंग के छात्र ने मामूली विवाद में अपना ग़ुस्सा एक मासूम पर निकाल दिया। बता दें कि, छात्र ने मासूम को लात घूसों से पीटा साथ ही उसकी बेरहमी से मारपीट भी की। मामला यहीं नहीं थमा इसके बाद पिता और पुत्र ने मासूम बच्ची के पिता से भी हाथापाई की।







