Loading...
अभी-अभी:

'मुझे मारने की विदेशी साजिश, हिंदी और हिंदू खतरे में': धीरेंद्र शास्त्री

image

Feb 21, 2023

- हिंदू, हिंदी और हिंदुत्व का व्यापक प्रचार-प्रसार हो : धीरेंद्र शास्त्री

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। उसने खुद को खतरे के बारे में बताया कि उसे मारने की विदेश साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदी और हिंदुत्व खतरे में हैं। हिंदुओं के पोस्टर बॉय बनने के सवाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, हिंदुस्तान और हिंदू जाग रहे हैं, सनातन क्रांति आ रही है जो व्यापक होगी, हिंदू राष्ट्र बनेगा, हमें अपने भगवान पर भरोसा है, संन्यासी बाबा लीला करेंगे .

जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि पहले आप राम कथा की बात करते थे, अब आप हिंदू राष्ट्र की बात कैसे करने लगे? उस पर उन्होंने कहा- 'हमारे मन में पहले से ही हिंदू राष्ट्र का विचार था। आप लोगों ने हमें इस अवधारणा के साथ ट्रैक पर रखा है। हमारा सनातन हिंदू राष्ट्र, हिंदुत्व की भावना... ये हममें नहीं तो किसमें? हर हिंदू में यह जज्बा होना चाहिए। भगवान करे आप में भी यही जज्बा हो। टीवी वालों में भी जुनून होना चाहिए। अगर आपमें यह जुनून नहीं है तो हिंदू होने का क्या मतलब है?

स्वदेश वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि हम स्वदेश वापसी नहीं करने जा रहे हैं. अगर कोई आता है तो हम ना नहीं कह सकते। उन्हें भगा नहीं सकते। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विदेशी हमें बर्बाद करने और डुबाने की योजना बना रहे हैं। हमें बदनाम करने की योजना है। विदेशी टीमें ऐसा कर रही हैं। बागेश्वर धाम के प्रमुख ने कहा कि राम राज्य की अवधारणा है इसलिए हिंदू राष्ट्र को रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा, 'हिंदू और हिंदी पर अब खतरा मंडराता नजर आ रहा है। लेकिन खतरा किसी से नहीं.. हमें मिटने की जरूरत नहीं है। हिंदुत्व, हिंदी और हिंदुत्व का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।