Loading...
अभी-अभी:

टल गया शिवराज का सबसे बड़ा संकट, शराब नीति के बाद बदले उमा भारती के सुर

image

Feb 21, 2023

भोपाल। भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने सोमवार को मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई यह शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है। मालूम हो कि मध्य प्रदेश में शराब सेवन को हतोत्साहित करने की दिशा में राज्य सरकार ने रविवार को निर्णय लेते हुए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी। इसके तहत राज्य में संचालित सभी शराब अहातों और शॉप बार को बंद किया जाएगा।

मालूम हो कि इस साल के अंत में सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं। सरकार चुनाव की तैयारियों में जुटी थी जबकि उमा भारत मौजूदा शराब नीति को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर थीं। उमा भारती सरकार से नियंत्रित शराब नीति की मांग कर रही थीं। उन्होंने इसको लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तक को पत्र लिखा था। हाल ही में उन्होंने एक मंदिर में डेरा डालते हुए कहा था कि वह नई शराब नीति के आने का इंतजार करेंगी। अब जब सरकार ने नई शराब नीति को मंजूरी प्रदान की है तो भारती ने ट्वीट कर कहा- मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की रविवार शाम में हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई

बदले सुर-नई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है।

शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है। इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों खासकर महिलाओं की तरफ से अभिनंदन। उमा भारती ने आगे लिखा- शराब की दुकान के सामने बैठकर शराब पीने का पूर्णतया निषेध, पूरे राज्य के अहाते बंद करने का निर्णय एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर सजा के प्राविधान इस नीति के वह विशेष अंग हैं जो शराब नीति के लिए मध्य प्रदेश को मॉडल राज्य बना रहे हैं। शिवराज सिंह जी ने अपनी सरकार के इरादे स्पष्ट कर दिए कि जनहित हमारे लिए सर्वोपरि है। उमा भारती ने कहा कि इस शराब नीति का यह बिंदु बहुत महत्वपूर्ण है कि जिन शराब की दुकानों के लिए भारी जन विरोध हुआ है, उनकी नीलामी ही नहीं होगी। इसलिए जब नई शराब नीति का क्रियान्वयन होगा तो सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तथा पुलिस एवं प्रशासन को बहुत सजग रहना होगा।

भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी वचनबद्धता पूरी की। अब आपको अपना कर्तव्य पूरा करना है। उमा भारती ने कहा- इस शराब नीति से मेरे बड़े भाई (शिवराज ) ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है। मुझे विश्वास है कि शिवराज जी द्वारा घोषित की गई नयी शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल नीति बन जाएगी। मध्य प्रदेश पहले से ही गौ वंश पर आधारित जैविक खेती में बहुत आगे बढ़ चुका है। शराब छोड़ो, दूध पियो अभियान को हम और सशक्त करके सरकार का सहयोग करेंगे। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रिमंडल की बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी देते हुए यहां रविवार शाम को कहा था कि राज्य में शराब सेवन को हतोत्साहित करने की दिशा में मंत्रिमंडल ने आज ऐतिहासिक निर्णय लिया है। राज्य में जितने भी शराब अहातें और शॉप बार हैं, सभी को बंद किया जा रहा है। कोई अहाता अब राज्य में संचालित नहीं होगा। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शराब दुकान पर सिर्फ मदिरा की बिक्री की जाएगी। शराब दुकानों पर बैठकर मदिरा पीने की सुविधा भी अब राज्य में बंद हो जाएगी। यही नहीं शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों से भी शराब दुकानों की दूरी को 50 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर कर दिया गया है। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती बढ़ाई जाएगी।

सूबे के गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शराब पीने को हतोत्साहित करने के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए 2010 के बाद से राज्य में कोई नयी शराब दुकान नहीं खोली गई बल्कि उलटे बंद ही की गई हैं। नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान भी मध्य प्रदेश में 64 शराब दुकानें मुख्यमंत्री जी द्वारा बंद की गई थीं। नयी आबकारी नीति जो आई है, वह मंदिरा के सेवन को हतोत्साहित करने वाली है।