Loading...
अभी-अभी:

बजट में विकास और निर्माण कार्यों पर खर्च बढ़ाएगी सरकार

image

Feb 11, 2023

भोपाल मध्य प्रदेश सरकार अगले साल का बजट तैयार कर रही है। वर्ष 2021-22 की तुलना में सकल राज्य घरेलू उत्पाद की तुलना में पूंजीगत व्यय में कमी आई है। वर्ष 2014-15 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा 6.1 प्रतिशत पूंजी निवेश किया गया था। जो वर्ष 2021-22 में घटकर मात्र 4.9 प्रतिशत रह गया।

मध्यप्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष का आकार बढ़ाने के लिये इस बजट में विकास कार्यों में निवेश पर अधिक ध्यान देगी। जीएसडीपी की तुलना में सरकार के पूंजी निवेश में वर्षों से गिरावट आ रही है। जिसका असर पूंजी निवेश पर पड़ रहा है। इस बार सरकार 4.9 फीसदी की जगह 6.1 फीसदी तक निवेश कर सकती है. वर्तमान में मध्य प्रदेश का जीएसडीपी लगभग रु. 11.50 लाख करोड़।