Loading...
अभी-अभी:

सरकार की इंदौर शिफ्टिंग शुरू, सर्दी के साथ निवेश का मौसम

image

Jan 7, 2023

एनआरआई सम्मेलन व ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट पर सरकार का पूरा फोकस

भोपाल, मप्र में सियासी गतिविधियां कुछ पीछे छूट रही है। और सर्दी के कड़क मौसम में इंवेस्टर्स समिट व प्रवासी भारतीय सम्मेलन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कुल मिलाकर देश विदेश के विशिष्ट मेहमानों निवेशकों की मेजबानी व निवेश का नया मौसम आकार ले रहा है। आज से अगले पांच दिन तक सरकार का पूरा फोकस इंदौर पर होगा और सरकार भी इंदौर शिफ्ट हो जाएगी। तमाम अफसरों का इंदौर पहुंचना शुरू हो गया है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी तैयारियों को देखने और अफसरों से चर्चा के लिये इंदौर पहुंच रहे हैं। वे भी रात्रि विश्राम इंदौर में करेंगे। इंदौर के प्रभारी व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इंदौर में है।

इंदौर में 8 जनवरी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। 3 दिन के इस आयोजन में दुनिया के 65 देशों में रह रहे भारतीय आएंगे। प्रवासी भारतीयों का इंदौर आना शुरू हो गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी सात जनवरी को शाम करीब 7.40 बजे इंदौर आएंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे होटल रेडिसन पहुंचेंगे। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। विदेश मंत्रालय के अधिकारी सूरीनाम के राष्ट्रपति को विशेष प्रोटोकाल के तहत होटल ले जाएंगे। दूसरी तरफ गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली आठ जनवरी को सुबह करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट उतरेंगे।

समिट में 65 देशों के प्रतिनिधि इंदौर में 11 से 12 जनवरी तक होने वाली 7वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 450 उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। 65 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा 20 देशों के डिप्लोमेट शामिल होंगे। समिट में 55 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। 6 कंपनियों ने करीब 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की सहमति दे दी है। समिट में जिन बड़े उद्योगपतियों ने आने की सहमति दी है, उनमें आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, बजाज फिसर्व के सीएमडी संजीव बजाज, गोदरेज के सीएमडी नादिर गोदरेज आदि शामिल है।

मप्र में नौगांव सबसे कोल्ड.. 10 को सबसे स्ट्रांग सिस्टम !

मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। बीती रात नौगांव (छतरपुर) की सबसे सर्द रही। यहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री चला गया। डिंडौरी में छतों और गाड़ियों पर ओस जम गई। खजुराहो में 1.6, उमरिया में 1.7, ग्वालियर और मलाजखंड में 2.5 गुना और दमोह में 3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। रीवा में 4, सीधी में 4.4, सागर में 5 डिग्री तापमान के साथ यहाँ की रातें भी कड़ाके की ठंड की जकड़ में रहीं। भोपाल में रात का तापमान 8 तो इंदौर में 11 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

इस सीजन में नवंबर और दिसंबर के 61 दिन पर जनवरी के शुरुआती 7 दिन भारी पड़ रहे हैं। भोपाल में शुक्रवार को दिन में 22.8 डिग्री तापमान रहा, ये गुरुवार के मुकाबले 3 डिग्री ज्यादा है। जबकि रात में ये 7.3 डिग्री था। आज भी सुबह से धूप है लेकिन सिहरन बरकरार है। रविवार से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे दो दिन तक तापमान सामान्य बना रहेगा। 24 घंटे के बाद तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है। 10 जनवरी से एक और सिस्टम बनेगा। इससे 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश के आसार हैं। इसके कारण 14 जनवरी से मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट आएगी। यानी ठंड फिर जोर पकड़ लेगी।

बर्फबारी से बिगड़ेंगे हालात

बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को अब तक का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। इससे हिमालय में इस सीजन की पहली सबसे ज्यादा बर्फबारी की संभावना है। लिहाजा 13 जनवरी तक यूपी और राजस्थान में अच्छी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में बारिश या बादल छाने की संभावना तो नहीं है, लेकिन यहां ठंड बढ़ा सकती है। अभी तक जो हवाएं मध्यप्रदेश के आधे इलाकों में नहीं पहुंच पा रही हैं, वो 10 जनवरी को बनने वाले सिस्टम के जाने के बाद प्रदेश भर में पारा गिरा सकती हैं। इस बार संक्रांति 14 और 15 जनवरी दो दिन रहेगी।