Loading...
अभी-अभी:

Gwalior के सराफा बाजार में पुलिस ने घेराबंदी कर 3 बदमाशों को पकड़ा, आंसू गैस के गोले छोड़े

Jan 28, 2021

ग्वालियर । ग्वालियर के सराफा बाजार में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस को आंसू गैस के दो गोले भी छोड़ना पड़ा। बता दें कि, शहर के सराफा बाजार स्थित जमनाबाई की मार्केट के पीछे विष्णु वाल्मीकि नामक व्यक्ति के मकान में तीन बदमाश छिपे हुए थे। झांसी के बदमाशों का पीछा करते हुए यूपी पुलिस यहां पहुंची थी। कोतवाली ग्वालियर पुलिस की मदद से मकान की घेराबंदी की गई। सुबह 9 बजे 30 से भी अधिक पुलिसकर्मियों ने इस मकान को घेर लिया और बदमाशों को सरेंडर करने की समझाइश दी।