Nov 16, 2025
ग्वालियर हाईवे पर भयावह टक्कर: Fortuner और ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने-सामने भिड़ंत, 5 दोस्तों की मौत
विनोद शर्मा ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मालवा कॉलेज के सामने तेज रफ्तार Fortuner कार रेत से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। कार में सवार सभी पांच युवक मौके पर ही मारे गए। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ, जब सड़क पर हल्का कोहरा और कम रोशनी थी।
हादसे की पूरी कहानी
सिरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजपुरा इलाके में अनियंत्रित Fortuner डबरा की ओर से आ रही थी। अचानक सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह कुचल गया। सभी पांच यात्री दोस्त थे और सुबह की यात्रा पर निकले थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन बचाव कार्य के दौरान कोई जीवित नहीं मिला।
पुलिस और राहत कार्य
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। CSP हिना खान ने बताया कि हादसे की पुष्टि होते ही शवों को जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हाईवे पर कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। मृतकों की पहचान डबरा क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
कारण और चेतावनी
प्रारंभिक जांच में तेज गति और चालक की लापरवाही को मुख्य वजह माना जा रहा है। क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही ज्यादा होने से ऐसे हादसे आम हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और चालकों की भूमिका की जांच शुरू की है।








