Loading...
अभी-अभी:

हिंदी विवि में 35 लाख रूपए की लागत से तैयार होगी हिंदी भाषा प्रयोगशाला

image

Jan 15, 2023

हिंदी सहित 22 भाषाओं को सीखने के साथ विद्यार्थी कर सकेंगे इन पर शोध

भोपाल, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। हिंदी विवि में हिंदी भाषा प्रयोगशाला की स्थापना की जा रही है। करीब 35 लाख रूपए की लागत से तैयार हो रही इस प्रयोगशाला में विद्यार्थी शोध के साथ-साथ हिंदी में अच्छे से उच्चारण कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त यहां भारत की 22 भाषाओं के व्याकरण और उच्चारण को देखा व समझा जा सकेगा। साथ ही इन्हें सीखने के साथ शोध किए जा सकेंगे। इस हिंदी भाषा प्रयोगशाला के लिए विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की बैठक में बजट पर भी स्वीकृति मिल गई है। विश्वविद्यालय की ओर से विशेषज्ञों को कई प्रयोगशालों का भ्रमण कराया जा रहा है, ताकि वहां के माडल को समझकर यहां तैयार किया जा सके। साल अंत तक इस प्रयोगशाला के शुरू होने और विद्यार्थियों को इसकी सुविधा मिलने की उम्मीद है।

समझाने के लिए विशेषज्ञ भी रहेंगे

प्रयोगशाला में इन आडियो व वीडियो और प्रादर्श को समझाने के लिए विशेषज्ञ भी रहेंगे, जो शोधार्थियों को भाषा की बारीकियों से अवगत कराएंगे। विवि का दावा है कि यह देश में अपनी तरह की अनूठी हिंदी भाषा की प्रयोगशाला होगी।

विशेष साफ्टवेयर तैयार

हिंदी विवि में तैयार हो रही इस प्रयोगशाला लिए एक साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। प्रयोगशाला के लिए हिंदी व्याकरण व उच्चारण से जुड़े वीडियो व आडियो तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही प्रादर्श भी रहेंगे। इन प्रादर्शों की मदद से हिंदी भाषा की वैज्ञानिकता, उच्चारण की बारीकियों और कई ऐसी बातों की जानकारी दी जाएगी, जो हिंदी माध्यम से पढ़ाई के बावजूद कई बार विद्यार्थियों को पता नहीं होती ।