Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता के मामले में इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट

image

Feb 17, 2023

इंदौर का देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा देश में स्वच्छता के मामले में पहले नंबर पर था लेकिन अब यह सम्मान इंदौर हवाईअड्डे से छिन गया है। वजह है गंदगी।

देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की रैंकिंग में गिरावट आई है। 33 बिंदुओं वाले इस सर्वे में उनके स्कोर में पांच अंकों की गिरावट आई है, जिनमें से दो स्वच्छता से संबंधित हैं. इंदौर अब देश में दूसरे नंबर पर है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशिया पैसिफिक में भी उसे आठ पायदान का नुकसान हुआ है। इंदौर एयरपोर्ट अब 44वें स्थान पर है। वाराणसी एयरपोर्ट देश का नंबर वन एयरपोर्ट है। गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

हवाई अड्डे में यात्रियों की संख्या सालाना 18 लाख से अधिक हो जाती है। वहां एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे कराया जाता है। इसे अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग सर्वेक्षण भी कहा जाता है। यह सर्वे एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट्स पर किया जाता है। जिसके अंतर्गत भारत में 23 प्रमुख हवाई अड्डे हैं। भारत में शेष 51 घरेलू हवाई अड्डों पर ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण किया जाता है। कुछ साल पहले इंदौर डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स की लिस्ट में टॉप 10 में था।

गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर एयरपोर्ट ने अक्टूबर से दिसंबर 2022 की आखिरी तीसरी तिमाही में कुल 4.94 अंक हासिल किए, जबकि पिछली तीसरी तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट ने 4.96 अंक हासिल किए और वह 36वें स्थान पर रहा। इस बार इंदौर, गोवा, कलकत्ता, चेन्नई, रायपुर, अमृतसर, पुणे आदि एयरपोर्ट आगे हैं लेकिन वाराणसी एयरपोर्ट ने इसे पछाड़ दिया है।

इन बिंदु पर रैंकिंग गिर गई

1. उड़ान की जानकारी की उपलब्धता

2. शौचालयों की स्वच्छता

3. समग्र सफाई

4. चेक-इन पर प्रतीक्षा समय

5. हवाई अड्डे पर समग्र संतुष्टि