Jan 27, 2021
मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा हुआ है। यहां के भंवरकुआं क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने जमकर बवाल काटा। उनका आरोप था कि यहां डेढ़ सौ लोगों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए लाया गया है। इनके अनुसार झाबुआ, नागदा, देवास सहित इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र से गरीब परिवारों को यहां लाकर जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। वहीं संस्था के फादर जोमोन का कहना है कि यह कम्युनिकेशन सेंटर है। धर्मांतरण से उनका कोई लेना देना नहीं है।







