Loading...
अभी-अभी:

इंदौर टेस्ट से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बाहर, न्यूजीलैंड ने किया जमकर अभ्यास

image

Oct 6, 2016

इंदौर। औद्योगिक शहर का होल्कर स्टेडियम अपने पहले टेस्ट के लिए तैयार हो चुका है। 8 अक्टूबर को यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। दोनों टीमें टेस्ट के लिए इंदौर पहुँच चुकी है। 

टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंंड की टीम गुरूवार सुबह 10 बजे होलकर स्टेडियम नेट प्रेक्टिस के लिए पहुँची। टीम के खिलाड़ी होटल से स्पेशल बस से सीधे होलकर स्टेडियम पहुँचे। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में तैयार होकर खेल मैदान पहुँच गए। यहां टीम ने दो घंटे तक पसीना बहाया।  

इससें पहले भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पीठ दर्द के चलते अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है। ऐसे में ठाकुर को अपनी योजना में बदलाव करना होगा। तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ना होगा। ठाकुर को उम्मीद है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सिक्का जमाएंगे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी मैच से पहले रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पांच-दिवसीय मुकाबले के दौरान भारी बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।