Oct 6, 2016
गरियाबंद। जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ गुरूवार को बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण हटाने का एक प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर को सौंपा था। जिसके बाद गुरूवार को राजिम तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की। जिला प्रशासन ने 2 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। गॉव के ही 5 परिवारों ने इस भूमि पर कब्जा कर रखा था। जानकारी के अनुसार अतिक्रमणधारी पिछले कई साल से इस जमीन पर खलिहान बनाकर खेती कर रहे थे।








