Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में संदिग्ध गतिविधियां: हिंदू संगठनों ने पकड़े सात अज्ञात व्यक्ति, दिल्ली के दस्तावेज और उर्दू साहित्य बरामद

image

Dec 15, 2025

जबलपुर में संदिग्ध गतिविधियां: हिंदू संगठनों ने पकड़े सात अज्ञात व्यक्ति, दिल्ली के दस्तावेज और उर्दू साहित्य बरामद

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्थानीय हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सात संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ये लोग गुपचुप तरीके से शहर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया। जांच में इनके पास दिल्ली के आधार कार्ड, उर्दू में लिखी धार्मिक किताबें और लंबे समय के लिए खाने-पीने का सामान मिला, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।

संदिग्धों की गिरफ्तारी कैसे हुई?

सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पनागर क्षेत्र में गौशाला के पास इन व्यक्तियों को देखा। वे बड़े-बड़े बैग और एक साइकिल लेकर छिपकर शहर में प्रवेश कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने जब उनसे पूछताछ की तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने खुद को दिल्ली से आए बताकर धार्मिक प्रचार का काम करने की बात कही, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई परिचित या संपर्क नहीं होने से शक गहरा गया। आखिरकार, कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

बरामद सामान और पहचान

पुलिस जांच में इन सातों व्यक्तियों के पास से दिल्ली और झांसी के पते वाले आधार कार्ड मिले। छह व्यक्ति दिल्ली के जबकि एक झांसी का बताया जा रहा है। उनके बैगों में उर्दू भाषा की कई धार्मिक किताबें, शरीयत से जुड़ा साहित्य और कई दिनों का राशन स्टॉक बरामद हुआ। ये लोग झांसी-सागर मार्ग से जबलपुर पहुंचे थे, लेकिन शहर में आने का कोई ठोस कारण नहीं बता सके।

पुलिस की कार्रवाई

पनागर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। उनकी पहचान और गतिविधियों की पड़ताल जारी है। हिंदू संगठनों ने इनकी गतिविधियों को संदिग्ध बताते हुए गहन जांच की मांग की है। फिलहाल मामला जांच के दायरे में है और आगे की कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है।

J

Report By:
Monika