Apr 8, 2023
मिशन पर शिवराज, बयानों की लड़ाई महिला सम्मान तक आई
रतलाम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 'मिशन' के तहत रतलाम पहुंचे हैं। वे यहां लाडली बहन महासम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। उधर शिवराज और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच तीखी जुबानी जंग के बाद अब सियासी गलियारों में गर्माहट है। हालांकि दोनों के बीच तीखे वाकयुध्द को आने वाले चुनाव की रस्साकशी व कड़ी होती जा रही चुनौती से भी जोड़ा जा रहा है। इस बीच आज कांग्रेस की महिला नेताओं की ब्रिगेड भोपाल में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश के सरकारी निवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन देने वाली है। दरअसल कल विजयवर्गीय ने महिलाओं के परिधानों पर इंदौर में टिप्पणी की थी और इसे शूर्पनखा से जोड़ दिया था। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है। भाजपा के एक नेता ने कल हमारी बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा। जबलपुर में शराब की दुकान का विरोध कर रही बहनों के ऊपर शिवराज सरकार ने पुलिस से बर्बरता पूर्वक दमन कराया। उनके बाल पकड़कर घसीटा गया।
रतलाम अहम पड़ाव ... उधर सीएम के रतलाम दौरे आयोजनों को भाजपा व चुनाव के नजरिये से खास माना जा रहा है। चुनाव में भाजपा यहां अपनी बढ़त बनाए रखना चाहती है। लिहाजा लाडली बहना योजना की ब्राडिंग की जा रही है। आज शिवराज रतलाम शहर के बहुप्रतीक्षित गोल्ड कॉम्प्लेक्स, दो सिटी फोरलेन के भूमि पूजन के साथ 1374 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने आगामी 16 अप्रैल तक विभिन्न जिलो में महिला सम्मेलन व बड़े पैमाने पर विकास कार्यों की आधारशिला रखने का कार्यक्रम तय किया है। माना जा रहा है कि यह आगामी विधानसभा चुनाव के रोडमैप का हिस्सा है। आज रतलाम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हितग्राहियों को आवास अधिकार पत्रों का वितरण भी कर रहे हैं।
केसीआर के गढ़ में मोदी
दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और तेलंगाना को कई परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। वे चैन्नई हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन के एमजीआर रेलवे स्टेशन से चेन्नई - कोयंबटूर स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे हैं। इसके बाद पीएम तेलंगाना में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की
आधारशिला रखेंगे और सिकंदराबाद से तिरुपति के मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत को भी रवाना करेंगे। हालांकि, इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव खुद पीएम के साथ मौजूद नहीं रहेंगे। बताया गया है कि केसीआर को प्रोटोकॉल के तहत न्योता भेजा गया था। बताया गया है कि केसीआर बेगमपेट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए भी नहीं पहुंचेंगे।