Loading...
अभी-अभी:

MP में लोकसभा समिति की बैठक: विधानसभा समितियों को मिलेगी नई ताकत!

image

Jul 14, 2025

MP में लोकसभा समिति की बैठक: विधानसभा समितियों को मिलेगी नई ताकत!

मध्य प्रदेश विधानसभा में लोकसभा की नई कमेटी की पहली बैठक भोपाल में हुई। MP विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में 7 राज्यों के स्पीकर शामिल हुए। बैठक में विधानसभा समितियों को सशक्त बनाने, अफसरों की जवाबदेही और नवाचार पर मंथन हुआ। MP को पहली बार इस केंद्रीय कमेटी की अध्यक्षता का मौका मिला। समिति की सिफारिशें राज्यों में नई व्यवस्थाएं लागू करेंगी। 

पहली बार MP को केंद्रीय कमेटी की कमान

मध्य प्रदेश को पहली बार लोकसभा समिति की अध्यक्षता का ऐतिहासिक अवसर मिला। बैठक में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल, सिक्किम, ओडिशा, और पश्चिम बंगाल के स्पीकर और उनके प्रमुख सचिव शामिल हुए। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि समितियां लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ हैं, जो सूक्ष्म निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित करती हैं। समितियों की सिफारिशों के आधार पर केंद्र और राज्य सरकारें नीतियां लागू करेंगी। 

समितियों को सशक्त बनाने का मंथन

बैठक में विधानसभा समितियों को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। तोमर ने बताया कि बढ़ती आबादी और तकनीक के कारण विधानसभा का कार्यभार बढ़ा है। समितियां छोटे समूहों में नवाचार और सुझावों पर चर्चा करती हैं, जिससे नीतियों का समयबद्ध पालन हो। आश्वासनों के क्रियान्वयन और अफसरों की जवाबदेही तय करने की रणनीति भी बनी। बैठक के बाद सभी स्पीकर उज्जैन दौरे पर जाएंगे। 

बैठक में शामिल प्रमुख चेहरे

बैठक में यूपी के सतीश महाना, राजस्थान के वासुदेव देवनानी, हिमाचल के कुलदीप सिंह पठानिया, सिक्किम के मिंगमा नोरबू शेरपा, ओडिशा की सुरमा पाढ़ी, और पश्चिम बंगाल के बिमान बनर्जी शामिल हुए। सात राज्यों के प्रमुख सचिवों ने भी हिस्सा लिया। 

 

Report By:
Monika