Jul 25, 2022
श्रावण मास में बाबा महाकाल की दूसरी सवारी आज निकलेगी,राजाधिराज अपने भक्तों को चंद्रमौलेश्वर तथा हाथी पर मन महेश रूप में सवार होकर दर्शन देंगे। दोपहर 3:30 बजे मंदिर के सभा मंडप में कलेक्टर आशीष सिंह भगवान महाकाल के चंद्रमौलेश्वर व मन महेश रूप का पूजन कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना करेंगे। हर बार की तरह आज भी बाबा महाकाल चाँदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेगे। महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शाही ठाठ के साथ सवारी शुरू होगी।
ये होगा सवारी मार्ग
सवारी की शुरूआत महाकाल मंदिर से होगी इसके बाद सवारी कोटमोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी।यहां बाबा महाकाल का शिप्रा के जल से अभिषेक किया जाएगा। पूजन के बाद सवारी रामानुजकोट, कार्तिकचौक, जगदीश मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचेगी। यहां भगवान शिव का हर से मिलन होगा, गोपाल मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद सवारी पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए शाम करीब 7 बजे पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।
मंदिर में उमड़ा भक्तो का सैलाब
भगवान महाकाल के दर्शन के लिए सुबह से भक्तो का आना शुरू हो गया है। भगवान को भस्मरमैया के रूप में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आए। देशभर के 2500 आस्थावानों को दर्शन अनुमति दी गई थी। गर्भगृह के सामने नंदी हाल, गणेश मंडपम्, कार्तिकेय मंडपम् से दर्शनार्थियों ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन किए। सवारी मार्ग में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई भी गलती ना हो। कई दर्शनार्थियों ने बाबा के दर्शन किये और अब सब सवारी में बाबा के दर्शन का इंतजार कर रहें है।








