Jul 25, 2022
देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 16,866 नए केस आए हैं, वहीं 41 मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवायजरी में सभी जिलों को संक्रमित मरीजों के सैंपल्स जीनोम सिक्वेंसिंग में भेजने के लिए कहा गया है।
बता दें कि उत्तराखंड में एक्टिव केसेस की संख्या 1140 तक पहुच चुकी है। जिनमें सबसे ज्यादा 733 सक्रिय मामले देहरादून में हैं। नैनीताल में 195, हरिद्वार में 59, उत्तरकाशी में 27, अल्मोड़ा में 33, पौड़ी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर में 26, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 11, चमोली में दस और चंपावत में पांच मामले देखने को मिल रहे हैं।
वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाने की दी सलाह
एनएचएम के डायरेक्टर डॉ आर राजेश कुमार ने सलाह देते हुए कहा 'सभी जिलों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है। वहीं फ्लू और सांस की शिकायत वाले पेशेंट्स के टेस्ट कराने की बात कही है। एडवाइजरी में वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाने, पब्लिक जगहों पर दो गज दूरी का पालन, मास्क पहने और हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी गई है। साथ ही कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की बात कही गई हैं।
इन राज्यों में भी बढ़ा संक्रमण का खतरा
बीते 24 घंटों में तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में एक हजार से भी ज्यादा नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। महाराष्ट्र में कई दिनों से लगातार 2,000 से भी ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। रविवार को महाराष्ट्र में 2,015 नए केस सामने आए हैं, जबकि 6 संक्रमितों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। वहीं, देश की राजधानी की बात करें तो लगातार तीसरे दिन यहां कोरोना के 700 से ज्यादा नए केस दर्ज हुए हैं।








