Dec 7, 2025
मंडला: NH-30 पर सरिया लदा ट्रक पलटा, ढाबा मालिक समेत तीन की दर्दनाक मौत, 11 साल का बच्चा भी शामिल
अमित चौरसिया मंडला। नेशनल हाईवे 30 पर अंजनिया बाईपास के पास शनिवार देर रात करीब 1 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। रायपुर से सरिया लादकर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और पास में खड़ी पिकअप व माहिष्मती ढाबा से टकरा गया।
हादसे में गई तीन जिंदगियां
मृतकों में माहिष्मती ढाबा के मालिक शीतल गुप्ता (45), पिकअप में सवार एक अज्ञात व्यक्ति और ट्रक में सवार करीब 11 वर्षीय बच्चा शामिल है। ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
टक्कर इतनी जोरदार कि शवों की पहचान मुश्किल
हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक का सरिया ढाबा और वाहनों पर जा गिरा। तीनों शव बुरी तरह कुचले गए थे, जिससे शुरुआत में पुलिस को भी मृतकों की सही संख्या पता करने में दिक्कत हुई।
मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोग और पुलिस ने क्रेन की मदद से मलबा हटाकर रेस्क्यू किया। घायल क्लीनर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अंजनिया पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व मृत्यु कारित करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
Mandla Accident# NH-30 Crash# Truck Overturn# Sheetal Gupta Dead# Road Tragedy








