Sep 25, 2020
इन्दौर। विजय नगर पुलिस ने शुक्रवार को अवैध रूप से सीमा पार कराकर युवतियों से अनैतिक कार्य कराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें 3 महिला आरोपी हैं। ये गरीब युवतियों से काम का लालच देकर देश-विदेश में अनैतिक कार्य करवा रही थीं। गैंग के कब्जे से 13 युवतियां मुक्त करवाया गया है।
डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र ने बताया कि अवैध रूप से सीमा पार कराकर युवतियों से अनैतिक कार्य कराने वाली गेंग के दस सदस्य के साथ तीन महिला आरोपीयो को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है। गिरोह द्वारा देश-विदेश में बालिग व नाबालिग युवतियों से अनैतिक कार्य करवाया जाता था। पकड़े गए गेंग के कब्जे से कुल तेरह युवतियों को पुलिस ने मुक्त कराया है। जिसमे नाबालिग युवतियां भी शामिल है।
पकड़े गए आरोपीयो ने पूछताछ में बताया कि बाहर से लड़कियों को बुलाकर वाट्सअप व एजेंट के माध्यम से लड़कियों को अनैतिक कार्य के लिए भेजा जाता था। एजेंटों की सहायता से बांग्लादेश से कटीली सीमाएं अवैध रूप से पर करवाकर गरीब युवतियों को काम दिलाने का झांसा देकर भारत मे लाया जाता था और उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया जाता था। इस तरह गरीब युवतियों को पश्चिम बंगाल महारष्ट्र बिहार से भी लाया जाता था। बता दें कि, विजयनगर पुलिस ने पिछले दिनों एक होटल में दबिश देकर चार युवतियों सहित नौ बांग्लादेशी युवतियों को बरामद किया था। पकड़े गए आरोपीयो के कब्जे से पुलिस 25 मोबाइल, 1 लेपटॉप व एक लाख रुपए जप्त किए हैं। वही पकड़े गए आरोपीयों से अन्य युवतियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।







