Sep 26, 2020
हरदा। तीन तलाक के खिलाफ कानून भले ही बन गया हो लेकिन मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरदा में तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला से उसके पति ने बीच सड़क में ही तीन बार तलाक कह दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी से की। जहां पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..
हरदा की रहने वाली अमरीन से उसके पति शेख अफरोज ने बीच सड़क पर तलाक तलाक तलाक कह कर किसी अन्य महिला से उससे बिना तलाक लिए शादी करने की बात बताकर तलाक ले लिया। पीड़िता ने तलाक दिए जाने के मामले में एसपी ऑफिस अपने पति शेख अफरोज के द्वारा दिए तलाक लेने की इस बात को बताया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान ने पीड़ित की शिकायत के बाद तत्काल उसकी सहायता कर सिराली थाने में उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में शुरू गई है।
आठ साल पहले हुई थी शादी
अमरीन का निकाह आठ साल पूर्व सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम दीपगावकला में रहने वाले शेख अफरोज नाम के व्यक्ति से हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि निकाह के बाद कुछ दिनों तक ठीक रखने के बाद उससे दहेज में रुपयों की मांग को थी। जिसके खिलाफ भी पूर्व में दहेज प्रताड़ना का केस भी सिराली थाने में दर्ज है। इसी बीच उसका शौहर ने खंडवा जिले के ग्राम लहाड़पुर में रहने वाली किसी युवती से उसे तलाक दिए बिना ही शादी कर ली। वह अपने भाई और एक सहेली के साथ इस बात का पता लगाने लहाड़पुर गई। जिसके बाद सिराली ओर दीपगाव के बीच सोहर अफरोज ने बीच सड़क पर तलाक...तलाक...तलाक कह दिया और उसके साथ गली गलौच कर मारपीट भी की।
तीन तलाक के मामले में अमरीन की शिकायत पर पति के खिलाफ मारपीट, अपशब्दों का प्रयोग, दहेज प्रताड़ना व मुस्लिम विवाद की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।







