Dec 13, 2025
मोहन यादव सरकार के दो साल: विकास का स्वर्णिम दौर घोषित, उपलब्धियां गिनाईं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर राज्य की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सरकार ने इसे “विकास का स्वर्णिम दौर” करार देते हुए औद्योगिक, सामाजिक, कृषि और बुनियादी ढांचे सहित हर क्षेत्र में बड़े बदलावों का दावा किया है।
औद्योगिक विकास में नई ऊंचाई
राज्य को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित करते हुए 18 नई नीतियां मंजूर की गईं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए, जिनमें से 8.57 लाख करोड़ रुपये धरातल पर उतर रहे हैं। धार में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन किया, जिससे 3 लाख रोजगार की उम्मीद है। मध्यप्रदेश अब सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव लाने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है।
महिला सशक्तिकरण और गरीब कल्याण
लाड़ली बहना योजना की राशि 1,000 से बढ़ाकर 1,500 रुपये मासिक की गई। शासकीय नौकरियों में महिलाओं का आरक्षण 35 प्रतिशत हुआ। गरीब कल्याण मिशन के तहत 1.33 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दिया गया। संबल योजना से 6.81 लाख प्रकरणों में 6,430 करोड़ रुपये की सहायता बांटी गई। 62 लाख ग्रामीण महिलाएं स्व-सहायता समूहों से आत्मनिर्भर बनीं।
कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास
दलहन, तिलहन, मक्का और टमाटर उत्पादन में देश में पहला स्थान हासिल किया। भावान्तर योजना से लाखों किसानों को लाभ मिला। सिंचाई क्षेत्र 55 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 100 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य है। ग्रामीण सड़कों, पंचायत भवनों और आवास योजनाओं में बड़े काम हुए।
बुनियादी ढांचा और भविष्य की योजनाएं
इंदौर मेट्रो शुरू, भोपाल में 21 दिसंबर से संचालन। नए हवाई अड्डे, ई-बसें और 1 लाख किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य। शिक्षा-स्वास्थ्य में नई नीति लागू, मेडिकल कॉलेज बढ़े और पर्यटन में रिकॉर्ड 13 करोड़ पर्यटक आए। सरकार ने अगले तीन वर्षों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं भी प्रस्तुत कीं।








