Jul 26, 2022
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार देर शाम भोपाल-नर्मदपुर रेलवे ट्रैक पर एक बी टेक छात्र का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। लाश मिलने से पहले छात्र के ही फोन नंबर से उसके पिता के पास एक व्हाट्सएप मैसेज गया था। इस मैसेज में लिखा था- "राठौर साहब, आपका बेटा बहुत बहादुर था। गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा।" इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। ट्रैक से थोड़ी ही दूरी पर स्टूडेंट का मोबाइल फोन और स्कूटी भी पुलिस के हाथ लगे।
महज 20 साल में मजहबी रंजिश का शिकार
निशंक राठौर, पुत्र उमाशंकर राठौर, की उम्र महज 20 साल थी, और वो भोपाल के ओरियेटल कॉलेज में B.tech 5th सेमेस्टर का स्टूडेंट था। छात्र दो बहनों में इकलौता भाई था। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे सुसाईड बताया जा रहा था। हालांकि कोई सुसाइड नोट न मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। निशंक का पोस्टमॉर्टम सोमवार दोपहर एम्स भोपाल में किया गया था। नर्मदापुरम रेंज के पुलिस आईजी दीपिका सूरी के अनुसार, मौत का कारण चलती ट्रेन से टकराना था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल निशंक रविवार दोपहर करीब तीन बजे एग्जाम देने आई अपनी बहन से मिलने निकला था। इसके बाद से ही निशंक लापता था। शाम करीब 6 बजे निशंक के पिता उमाशंकर राठौर के पास उसके फोन से संदिग्ध मैसेज आया जिसमें लिखा हुआ था, "राठौर साहब, आपका बेटा बहुत बहादुर था। गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा।" इसके बाद से उन्होंने निशंक को ट्रेस करना शुरू किया। मैसैज से घबराए पिता ने दोस्तों के फोन किया। निशंक के दोस्त राज और चचेरे भाई शशांक ने टीटी नगर थाने में गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पड़ताल के दौरान हाथ लगे सीसीटीवी में निशंक अकेले ही मंडीदीप की ओर जाते हुए दिख रहा था। इसी के बाद शाम को 6:10 के आसपास पुलिस को शव मिलने की जानकारी मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के पिता देर रात पुलिस स्टेशन पंहुचे।
मेरा बच्चा मस्तमौला था
निशंक के पिता का कहना है कि निशंक एक खुशमिजाज इंसान है और वो सुसाइड नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, "मुझे हत्या की आशंका है और इसकी जांच भी होनी चाहिए। सुसाइड की कोई वजह ही नहीं है, मेरा बेटा खुदखुशी क्यों करेगा?" बता दें कि बेटे का शव देखते ही पिता की तबियत बिगड़ गई थी।
छात्र के इंस्टाग्राम से अपडेट
निशंक के इंस्टाग्राम पर एक भड़काऊ पोस्ट किया गया था। उसकी प्रोफाइल से इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अपडेट किया गया था जिसमें निशंक की फोटो के साथ कैप्शन लिखा था,"गुस्ताख ए नबी की इस ही सजा, सर तन से जुदा। देख लो अगर नबी के बारे में गलत बोलोगे तो यही हश्र होगा।" इसका स्क्रीनशॉट मृतक के पिता और दोस्तों के मोबाइल पर भेजा गया था। इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। लोग लगातार इंस्टाग्राम पर निशंक के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। अभी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।








