Jul 26, 2022
नेशनल हेराल्ड केस में जहां आज सोनिया गांधी को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वहीं इस बात से नाराज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के NSUI कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध किया। इस दौरान एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने इस पूछताछ को भाजपा का शणयंत्र बताया है। उदयभान का कहना है कि सोनिया गांधी को बेवजह परेशान करने के उद्देश्य से ED उन्हें बार-बार बुला रही है। बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पार्टी अध्यक्ष को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
विपक्ष के सवालों से डर रही सरकार
हरियाणा कांग्रेस के जितेंद्र भारद्वाज का कहना है कि 'भाजपा सरकार को डर है कि विपक्षी पार्टियां उससे डीजल-पेट्रोल की बढ़ती किमतों और हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के वादे को लेकर सवाल कर रही है। इसलिए विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाए जा रहे हैं। अब तो ऐसा लगने लगा है कि भाजपा बिना रोकटोक की सरकार बनाने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।'
राहुल गांधी को किया पुलिस ने गिरफ्तार
सोनिया से पूछताछ के खिलाफ जहां देशभर में 'सत्याग्रह' आंदोलन चलाया जा रहा है, वहीं संसद भवन जा रहे राहुल गांधी को विजय चौक पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद बाद राहुल ने कहा कि सरकार न तो चर्चा कर रही है, ना बोलने दे रही है। वहीं सचिन पायलट का कहना है 'BJP केंद्र एजेंसियों के जरिए कांग्रेस नेताओं को टारगेट करके उनकी आवाज कुचलने की कोशिश कर रही है।'
राष्ट्रपति भवन जाने से कांग्रेसियों को रोका
राहुल के अलावा कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 50 सांसदों को हिरासत में लिया गया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सांसदों को कहीं अज्ञात जगहों पर पुलिस ले जा रही है। कांग्रेस के ये सभी सांसद पार्लियामेंट से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च करते हुए जा रहे थे।








