Jul 29, 2022
जिले में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को देखने के लिए कृषि विभाग अधिकारी /कर्मचारियों के पास एक मिनट का समय नहीं है। लेकिन उनके दफ्तर में अधिकारी का जन्मदिन मनाने के लिए अधिकारी और कर्मचारी पास पूरा दिन है।
फाइलें बंद कर मनाया जा रहा था जन्मदिन
छिंदवाड़ा में कृषि उपसंचालक जितेंद्र कुमार सिंह का जन्मदिन था सारे अधिकारी/ कर्मचारी और कृषि बीज भंडार के दुकानदार ने कृषि उपसंचालक दफ्तर को ही होटल में तब्दील कर दिया गया। दफ्तर में सरकारी फाइलें होती है पर सब काम बंद करके अधिकारी जन्म दिन मना रहे और लजीज व्यंजन के भोजन रखे हुए थे। जिन कुर्सियों पर बैठकर अधिकारी फाइलें निपटा रहे थे वहां पर मिठाई खाई जा रही थी। इतना ही नहीं डीजे की धुन पर जन्मदिन मनाया जा रहा था। जबकि इस समय फसलों का सर्वे कराने के लिए किसान जिले भर में आंदोलन कर रहे है ,लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी के पास सर्वे करने का टाईम नहीं है लेकिन कृषि अधिकारी के पास जन्मदिन में पार्टी करने का टाईम है जिले भर में अतिवृष्टि से कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को उनके उपसंचालक का का जन्मदिन मनाने के लिए दिन भर का समय है। इस मामले में जब कृषि उपसंचालक जितेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकता। छिदंवाडा जिला कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रभार वाला जिला है और कमल पटेल छिन्दवाड़ा के प्रभारी मंत्री भी है।








