Loading...
अभी-अभी:

Mp Updates: यूपी-एमपी को जोड़ने वाला चंबल पुल तीन महीने होगा बंद, दो राज्यो से आने जाने वाले सभी वाहनों पर लगेगी रोक, सावन का त्यौहार पड़ सकता है फीका

image

Jul 30, 2022

अटेर/भिंड: दो राज्यो को जोड़ने वाला चंबल पुल अब तीन महीने के लिए पूरी तरह से बंद किया जा सकता है। पुल पर कार्य कर रही कंपनी ने तीन महीने को पूरी तरीके से बंद करने को उत्तरप्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मांग की है। भिण्ड नेशनल हाइवे 719 पर यूपी एमपी से जोड़ने वाला पुल एक महीने पहले क्रेक हो गया था। जिसके बाद 27 जून को भारी वाहनों पर रोक लगा दी थी, यह रोक एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका लेकिन अभी कार्य पूरा नही किया सका, चंबल पुल पर कार्य कर रही कंपनी के इंजीनियर ने बताया जब तक पूरी तरीके वाहनों आवागमन बंद नही होगा तब तक काम कर पाना मुश्किल है।