Oct 18, 2025
भोपाल में धनतेरस पर सीएम मोहन यादव ने किसानों संग मनाया त्योहार, भावांतर योजना पर जताया आभार
धनतेरस के शुभ अवसर पर भोपाल के सीएम हाउस में मध्य प्रदेश के किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ किसान आभार सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन और विदिशा जिलों से लगभग 2500 किसान शामिल हुए। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भावांतर योजना की जानकारी देना और किसानों को इसके लाभों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था। सीएम ने योजना के तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों को राहत देने की बात कही, जो 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक फसल बिक्री की सुविधा देगी। किसानों ने सीएम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्मेलन का विवरण
शनिवार को आयोजित इस सम्मेलन में सीएम मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों से कहा कि उनकी समृद्धि ही प्रदेश की प्रगति का आधार है। भावांतर योजना के तहत मंडी भाव और न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि सीधे किसानों के खाते में हस्तांतरित होगी। कार्यक्रम में किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लाभ उठाने की प्रक्रिया समझाई गई। कई किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर पहले ही योजना के लिए आभार जताया था। सीएम ने कहा कि यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करेगी।
किसानों का उत्साह
सम्मेलन में किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी। उन्होंने सीएम को अनोखे अंदाज में धन्यवाद दिया, जिसमें नारे लगाना और पारंपरिक गीत गाना शामिल था। एक किसान ने कहा, "भावांतर योजना ने हमें मंडी के उतार-चढ़ाव से बचाया। सीएम जी की यह सौगात त्योहारों को और रंगीन बना देगी।" कार्यक्रम में राहत राशि वितरण और विकास योजनाओं पर भी चर्चा हुई। गनीमत रही कि धनतेरस का यह आयोजन किसानों के लिए सकारात्मक संदेश लेकर आया।