Jul 31, 2024
प्रदेश की कालापीपल विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को एक पूराने मामले में भोपाल के एमपी एमएलए कोर्ट ने सज़ा सुना दी है. पूरा मामला साल 2016 का है जब प्रधानमंत्री मोदी सीहोर के दौरे पर आये थे. जहां पर किसान सम्मेलन आयोजित किया गया था. उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते हुए कुणाल चौधरी ने अपने अन्य साथियों के साथ काले गुब्बारे उड़ाए थे. उनके साथ-साथ और भी दो व्यक्तियों के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
2018 में विधायक बनने के बाद MP-MLA कोर्ट में चला गया था पूरा मामला
जिस वक्त कुणाल चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी का विरोध किया था और काले गुब्बारे उड़ाए थे. उस वक्त वो विधायक नहीं थे. साल 2018 में उनके विधायक बनने के बाद फिर यह मामला एमपी एमएलए कोर्ट में चला गया था. जिसके बाद अब पूरे मामले पर कुणाल चौधरी के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता समीर खान और रोहित रजोरिया के खिलाफ कोर्ट ने सज़ा सुना दी है.