Sep 9, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 19 सितंबर को श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. राष्ट्रपति श्री महाकाल लोक के दर्शन करेंगी और फिर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचेंगी.
कलेक्टर-सह-अध्यक्ष, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति (एमटीएमसी) नीरज कुमार सिंह ने रविवार को प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया. हालांकि, अंतिम फैसला राष्ट्रपति भवन से आने वाला स्टाफ राष्ट्रपति के आगमन का रूट तय करने के बाद लेगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को इंदौर आएंगी और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. दीक्षांत समारोह में उनके साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी रहेंगे.
राष्ट्रपति के उज्जैन आने और श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी मिली है. कलेक्टर ने एमटीएमसी प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के साथ श्री महाकाल महालोक से होकर महाकाल मंदिर तक पहुंचने के प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण भी किया है.
संभव है कि राष्ट्रपति को ई-कार्ट के जरिए महाकाल लोक का दर्शन कराते हुए मंदिर के गेट नंबर 10 के रैंप से होते हुए शिखर दर्शन के लिए छत के नीचे बनाए जाने वाले ग्रीन रूम में लाया जा सकता है. राष्ट्रपति के प्रसतावित दौरे के बाद अब प्रशासन भी तैयारी में लग गया है.