Sep 9, 2024
Harayana Election News : हरियाणा विधानसभा चुनाव अब नज़दीक आते जा रहे है. ऐसे में चुनावों को लेकर अब रोज़ नई खबरे भी सामने आ रही है. फिलहाल एक बार फिर सबकी नज़रे पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) पर है. अब ये दोनो पहलवान कांग्रेस के नेता भी है. हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर जब कांग्रेस की पहली लिस्ट सामने आई , उस लिस्ट में विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा के कांग्रेस ने टिकट दे दिया है. अब जैसे ही कांग्रेस ने विनेश को अपना उम्मीदवार बनाया वैसे ही एक बार फिर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने की तस्वीरे भी ताज़ी हो गई. यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कुछ पहलवानों ने तत्कालीन कुश्ती अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ धरना दिया था. फिलहाल मामला कोर्ट में है. उन पहलवानों में विनेश और बजरंग भी शामिल थे. अब जब कांग्रेस ने विनेश को अपना उम्मीदवार बना दिया है तब बीजेपी के नेता बृषभूषण ने पहलवानों के आंदोलन को लेकर अपनी बात कह दी है. बृजभूषण का कहना है की अब कहा जा सकता है की वो आंदोलन कभी पहलवानों का था ही नहीं. ये पूरी चाल ही कांग्रेस की चाल थी. इस चाल में बेटियों का इस्तेमाल किया गया था. हरियाणा का हुड्डा परिवार बेटियों का इस्तमाल अपने फायदे के लिए कर रहा है. बृजभूषण ने महाभारत का एग्जांपल देते हुए कहा की जैसे पांडवों ने द्रोपदी को दांव पर लगा कर जुआ खेला था और हार गये थे वैसे ही अब कांग्रेस ने बेटियों के सम्मान को दांव पर लगा दिया है.
हरियाणा का हुड्डा परिवार का मतलब है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड़्डा (Deependra Hooda) का परिवार, विनेश ने जैसे ही कांग्रेस को ज्वाइन किया. उन्होने पहला धन्यवाद इसी हुड्डा परिवार को दिया है. उनका कहना है की जब वो लोग जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन दे रहे थे तब कांग्रेस ने ही उनका साथ दिया था. विनेश ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के साथ एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर साझा की है.
हरियाणा विधासभा के चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे. चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को सबसे सामने आ जायेंगे.