Loading...
अभी-अभी:

MP में रेप की झूठी FIR करने वाली महिला का पर्दाफाश: प्रेम जाल में फंसा कर करती थी ब्लैकमेल, पुलिस ने किया भंडाफोड़

image

Sep 6, 2022

MP के सिंगरौली में पुलिस ने रेप और दलाली की झूठी शिकायत कर पैसे ऐंठने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में एक महिला और दो युवक शामिल हैं। महिला आदमियों को हनी ट्रैप में फंसाती थी और फिर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठती थी। इस मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है। ये मामला सिंगरौली के मोरवा थाने का है। गिरोह की पोल तब खुली जब महिला ने रविवार को मोरवा थाने में संतोष वैश्य नाम के व्यक्ति के खिलाफ रेप और दलालों को बेचने की शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने जांच शुरु की तो FIR का आधार झूठा निकला। इसके बाद पुलिस ने सख्ती का रुख अपनाते हुए एक्शन लिया।

क्या है पूरा मामला?

4 सितंबर को एक महिला ने मोरवा थाने में रेप और दलालों को बेचने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने शिकायत में कहा था कि 23 अगस्त को बरवानी निवासी संतोष वैश्य ने जूस में नशे की दवा मिलाकर उसको पिलाया। इसके बाद संतोष महिला को हैदराबाद ले गया जहां वो शारीरिक संबंध बनाकर उसे बेचने की फिराक में था। 

ऐसे हुआ खुलासा

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस ने सबसे पहले संतोष वैश्य से पूछताछ की। संतोष ने बताया कि,"महिला और उसके साथी अब तक मुझसे 1 लाख रुपये ऐंठ चुके हैं। इसके बाद और 50 हजार की मांग की तो मैंने मना कर दिया। इसपर महिला ने थाने में जाकर झूठी शिकायत दर्ज करा दी।"

इस बयान के आधार पर जब पुलिस ने महिला के साथियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सार सच्चाई उगल दी। इसके बाद पुलिस ने महिला समेत 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। 

प्रेम जाल में फंसाकर लूट 

पुलिस ने जब मामले में गहराई से जांच की जो सामने आया कि महिला अपने पति को तलाक देकर अपने प्रेमी से मिलने दिल्ली गई थी। वापस आने के बाद उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर पैसे लूटने लगी। इसी हनी ट्रैप का शिकार संतोष भी हुआ, पर पासा पलट गया और इस गिरोह का पर्दाफाश हो गया।