Loading...
अभी-अभी:

MP : किसानों की मांगो को लेकर प्रदेश कांग्रेस करने वाली है बड़ा विरोध प्रदर्शन , इन मांगो के साथ हर जिले में कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी

image

Sep 9, 2024

Jitu Patwari On Farmers: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) अब किसानों की मांगो को लेकर जल्द ही सड़क पर उतरने वाले है. उनके साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर करने वाले है.

किसानों की फसल का सही दाम मिले और सरकार किसानों से सही मूल्य पर अनाज खरीदे. इस मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अब प्रदेश सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन करने वाले है. कांग्रेस कि मांग है की सरकार किसानों से सोयाबीन की फसल 6000 में खरीदे तो वहीं 2700 के भाव पर गेहूं की खरीदी होनी चाहिये. इसके साथ ही 3100 में धान की खरीदी को लेकर भी विपक्ष मांग कर रहा है.

20 तारीख को होगा विरोध प्रदर्शन

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया की किसानों की मांगो को लेकर 20 तारीख को हर जिले में ट्रैक्टर रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट का घेराव कर किसानों की मांगो को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया जायेगा. जीतू पटवारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए किसानों से भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.   

Report By:
Devashish Upadhyay.