Loading...
अभी-अभी:

MP : कटनी की घटना पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी - "प्रदेश में गुंडागर्दी का शुद्ध उदाहरण"

image

Aug 30, 2024

 घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल उठाया कि क्या महिला का दलित होना पुलिस की निष्क्रियता का कारण था, उन्होंने इस घटना को कानून और व्यवस्था के प्रति पुलिस की लापरवाही का प्रतिबिंब बताया. 

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कटनी के जीआरपी थाने में एक महिला और उसके नाबालिग पोते के साथ मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे राज्य में "गुंडागर्दी का एक शुद्ध उदाहरण" बताया है. पटवारी ने इस बात पर नाराजगी जताई कि पुलिस अभी भी एफआईआर दर्ज करने को लेकर अनिर्णीत है, जबकि महिला को पूरी रात पीटा गया और उसके 15 वर्षीय पोते के साथ भी मारपीट की गई. 

पटवारी ने कहा, "एक महिला को पूरी रात पीटा गया, उसके 15 वर्षीय पोते को भी पीटा गया. हम यहां एफआईआर दर्ज कराने आए हैं, लेकिन पिछले 2 घंटे से पुलिस उलझन में है कि एफआईआर दर्ज करें या नहीं. वह दलित है और आरक्षित वर्ग से आती है और उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. यह राज्य में गुंडागर्दी का एक शुद्ध उदाहरण है. जब तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं होती, हम यहां बैठे रहेंगे." 

Report By:
Devashish Upadhyay.