Oct 26, 2024
मध्यप्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है. इनमें से एक सीट है विजयपुर विधानसभा सीट. यहां से इस बार बीजेपी ने पूर्व कांग्रेसी रामनिवास रावत को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस की ओर से मुकेश मल्होत्रा चुनाव लड़ रहे है.
Vijaypur Bye-Election: विजयपुर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी अपनी ओर से पूरी ताकत लगाते हुए दिख रही है. बात करे कांग्रेस की तो विजयपुर कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रैली में जब मुकेश मल्होत्रा ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया तो प्रदेश कांग्रेस के तमाम दिग्गज वहां मौजूद थे. दिग्गजों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी , राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा , अशोक सिंह के साथ-साथ पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और उप-नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी शामिल थे.
इससे पहले विजयपुर में बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी का नामांकन पूरे उत्साह से साथ कराया था. बीजेपी की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ-साथ प्रदेश बीजेपी के कई नेता शामिल हुए थे.
क्यों इंटरेस्टिंग है विजयपुर का ये चुनाव ?
छात्र राजनीति से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहे रामनिवास रावत विजयपुर से विधायक बनते आये है. रामनिवास रावत प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद तक भी पहुंचे. प्रदेश कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे. इतना लंबा राजनीतिक जीवन उन्होंने कांग्रेस के साथ ही जिया. लेकिन पीछले कुछ वक्त से कांग्रेस पार्टी के साथ उनका ताल-मेल जम नहीं पाया और जैसा की आज कल चलन है पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी को ज्वाइन करने का , वैसा ही उन्होने भी किया. कांग्रेस को बाय बोलकर बीजेपी के साथ रामनिवास रावत ने हाथ मिलाया. बीजेपी ने कांग्रेस के सीनियर लीडर के सम्मान में कोई कमी नहीं रखी. बीजेपी के कई पुराने नेता है जो मंत्री बनने की राह देखते रहे लेकिन मंत्री पद की शपथ तो कांग्रेस से आये रामनिवास रावत ले गये. प्रदेश सरकार ने उन्हे वन मंत्री के जबरदस्त पद से नवाज़ा. ऐसे में अब कांग्रेस के लिए ये लड़ाई और भी जरुरी हो गई. इसी कारण से कांग्रेस ने विजयपुर के इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. कांग्रेस को प्रदेश में लगातार हार मिल रही है. ऐसे में कांग्रेस के पास इस उपचुनाव में अच्छा परफॉर्म करने का शानदार मौका है और रामनिवास रावत को हराकर कांग्रेस एक संतोष की साॅंस लेने की पूरी तैयारी में लगी हुई है. यही कारण है की कांग्रेस का ध्यान विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में ज्यादा है.
खोटा सिक्का है रामनिवास जी - जीतू पटवारी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जब कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा का नामांकन फॉम जमा कराने पहुंचे तब उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साफ कहा की रामनिवास रावत जी खोटा सिक्का है. इस बार इन्हे चुनाव हराना है. इनको 18 साल तक चुनाव जिताया , अब इन्हे हराओं सब.