Oct 26, 2024
Budhni-Bye-Election: मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. बुधनी विधानसभा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट रही है. भाजपा ने यहां हो रहे उपचुनावों में पूर्व सांसद रामाकांत भार्गव को टिकट दिया है. जैसे ही भाजपा ने यहां पर रमाकांत भार्गव को टिकट देने का ऐलान किया था वैसे ही बुधनी क्षेत्र के पूर्व विधायक और वरिष्ट भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राजपूत ने बगावती तेवर दिखा दिए थे. ऐसा इसिलिए हुआ क्योंकि राजेद्र सिंह भी यहां से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. लेकिन भाजपा ने टिकट दिया रमाकांत भार्गव को. ऐसे में राजेंद्र सिंह राजपूत पार्टी से खफा हो गये. चुनाव प्रबंधन को लेकर जब शिवराज सिंह चौहान के बैठक बुलाई थी तब भी राजेन्द्र बैठक में शामिल नहीं हुए थे. उनके समर्थकों ने तो ये तक कह दिया था की अगर टिकट नहीं बदला गया तो इस बार नोटा का बटन दबाएंगे. राजेंद्र सिंह राजपूत ने अपने समर्थको के साथ बैठक भी की. इस बैठक में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह पहुंचे और पार्टी की तरफ से डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की.
आखिर में नाराज़गी दूर हुई और नामांकन रैली में पहुंचे राजेंद्र सिंह राजपूत
टिकट को लेकर नाराज़ चल रहे राजेन्द्र सिंह राजपूत को आखिर मना लिया गया है. जब भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया तब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे. खास बात यह रही की भाजपा ने नाराज़ राजेंद्र सिंह राजपूत को भी मना ही लिया. राजेंद्र सिंह राजपूत भी रमाकांत भार्गव की नामांकन रैली में शामिल दिखे. राजेंद्र सिंह राजपूत को सभी वरिष्ट नेताओं के साथ मंच पर भी देखा गया. ऐसे में अब कहा जा रहा है की भाजपा बुधनी में डैमेज कंट्रोल करने में सफल रही है. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का असर चुनाव परिणाम पर कितना पड़ेगा यह तो 23 नवंबर के दिन पता चल ही जायेगा जब नतीजों के पेटी खुलेगी और बुधनी को विधायक मिलेगा. बुधनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने भी अपने पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है.