Jan 13, 2023
कोलकाता हाई कोर्ट ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की याचिका खारिज करते हुये उनका प्रकरण दिल्ली शिफ्ट करने को मंजूरी दी है। खबरों के मुताबिक नाथ ने आयकर विभाग द्वारा 2019 के छापों के प्रकरण में आगे की कार्रवाई को दिल्ली शिफ्ट किए जाने के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
अप्रैल 2019 में मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ के करीबियं पर आयकर ने छापे मारे थे। कार्रवाई के दौरान 20 करोड़ के नकद लेन-देन के दस्तावेज व सबूत हाथ लगने का दावा कोर्ट के सामने किया। आयकर के हाथ ऐसी डायरिया और चैट भी लगी थी जिसमें लेन-देन के हिसाब के आगे केएन कोड लिखा था। नाथ ने कोर्ट में कहा था कि वे कोलकाता आयकर के असेसी है ऐसे में उन के प्रकरण की सुनवाई आयकर कोलकाता में ही होना चाहिए।
मोदी के हनुमान को मिलेगा मंत्री पद !
नई दिल्ली ऐजेंसी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को भाजपा की तरफदारी का फल मिलने लगा है। चिराग ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के तब के साथी दल नीतीश कुमार की जेडीयू की लुटिया डुबो दी थी। तब नीतीश ने चिराग की पार्टी को एनडीए से बाहर का रास्ता दिखाने पर बीजेपी को मजबूर कर दिया था।
इतना ही नहीं, उनकी लोक जनशक्ति पार्टी को दो कराने में नीतीश की कम भूमिका नहीं थी। मगर चिराग लगातार खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते रहे। इसका फल अब उन्हें मिलने लगा है। चिराग की सुरक्षा बढा दी गई है उन्हें अब जेड सिक्योरिटी रहेगी। चिराग को जेड कैटगरी की सुरक्षा मिलने के बाद कयासबाजी है कि जल्दी ही मोदी कैबिनेट में होने वाले उलटफेर का लाभ चिराग पासवान को मिल सकता है। मोदी कैबिनेट में फिलवक्त मंत्री उनके चाचा और लोक जनशक्ति पार्टी के दूसरे गुट के नेता पशुपति पारस की छुट्टी हो सकती है।








