Loading...
अभी-अभी:

सुबह शिमला में जबर्दस्त हिमपात, भोपाल से सर्द रहेगा इंदौर

image

Jan 13, 2023

पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू मैदानों से मप्र तक सर्दी का सितम लौट रहा

यूं तो मौसम मप्र से बहुत दूर हिमाचल और कश्मीर में करवटें ले रहा है। सड़कों व घरों पर बर्फ की सफेद चादरें बिछने लगी है लेकिन मप्र में इसका असर कल रात से शुरू होने के आसार बन गये हैं और जो पारा अभी रात में 9 या 10 डिग्री तक आ चुका है वह वापस गोता लगातार 6 और 7 तक लुढक सकता है। दिन में भी कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है।

खबरों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मौसम की करवट से शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और किनेर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 200 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। करीब 5 सौ बिजली ट्रांसफार्मर ठप है। कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट है।

शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू में आज तड़के सीजन की पहली बर्फबारी हुई। है। राजधानी शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने वाहन चालकों को हिदायत दी है। मनाली और लाहौल स्पीति में सुबह से ही में बर्फबारी का दौर जारी है। मनाली शहर में करीब 10 सॅमी बर्फबारी हो चुकी है जबकि साथ लगते गांव में 20 से 25 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।

हालांकि मप्र में ठंड से चार पांच दिन से कुछ राहत है। प्रदेश में भोपाल, नर्मदापुरम, मालवा निमाड़ में रात का पारा 9 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। ग्वालियर चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के अधिकांश इलाकों में तापमान 8 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। अधिकांश इलाकों में दिन का पारा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिल के झरौता गांव में भी जोशीमठ जैसे हालात हैं। यहां के मकानों में भी दरारें पड़ने से लोग अस्थायी आश्रयों में चले गए है। इस गांव में दरार पड़ना कोई नई बात नहीं। आए दिन इस इलाके में ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती रहती हैं।

सामान्य से 5 डिग्री तक ज्यादा चढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। भोपाल में कल दिन में पारा 25 तक आ रहा था लेकिन आज सुबह से भोपाल में सूरज फिर बादलो की ओट से झांकता रहा। सर्दी का नया दौर पांच दिन का हो सकता है।