Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में पठान का शो शुरू होने से पहले ही बंद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

image

Jan 25, 2023

शाहरुख खान की फिल्म पठान देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और बड़वानी में भी विरोध हो रहा है। ग्वालियर में पठान फिल्म के पहले शो से पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर विरोध जताया। बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता एक रैली में डीडी मॉल पहुंचे, जहां उन्होंने पठान को थिएटर में प्रवेश न करने की चेतावनी दी।

बता दें कि फिल्म पठान को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में विरोध देखा जा रहा है। ग्वालियर शहर के फूलबाग चौक स्थित डीडी मॉल में सुबह 11 बजे फिल्म पठान का शो शुरू होना था, लेकिन फिल्म पठान का पहला शो शुरू होने से पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता थिएटर पहुंच गए और जय श्री राम के नारे लगाए। सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है।

बजरंग दल के जिला मंत्री राजू गोस्वामी का कहना है कि पठान फिल्म देश विरोधी फिल्म है और इस फिल्म में हिंदुओं और भगवा को बदनाम करने की साजिश है। पहले भी इस फिल्म को रिलीज न करने की चेतावनी दी थी, लेकिन फिर भी फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। यही वजह है कि आज पूरे देश में इस फिल्म का विरोध हो रहा है। वहीं, ग्वालियर के किसी भी थियेटर में फिल्म नहीं चलने दी जाएगी। सभी हिंदू संगठनों ने घोषणा की है कि फिल्म को किसी भी थिएटर में चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि फिल्म जानबूझकर हिंदुओं और भगवाधारियों का अपमान करती है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि सभी सिनेमाघरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और विरोध को देखते हुए हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल को सिनेमाघरों और मॉल में तैनात किया गया है। ।