Loading...
अभी-अभी:

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने की तोड़फोड़, डॉक्टर और आरक्षक को किया घायल

image

Mar 23, 2018

भोपाल। किडनी के एक मरीज को अस्पताल लाए जाने के बाद उसे एडमिट करने से पहले ही कल आधी रात बाद जब उसकी मौत हो गई, तो इससे नाराज परिजनों और परिचितों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की तथा एक चिकित्सक एवं एक पुलिस आरक्षक को कैंची मारकर घायल कर दिया। मामला जहांगीराबाद पुलिस तक पहुंचा, जिसने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना राजभवन के निकट स्थित पीपुल्स हॉस्पिटल की है, जहां जहांगीराबाद निवासी 62 वर्षीय अनवर खान को किडनी की शिकायत के चलते परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में चिकित्सक जब तक अनवर को भर्ती करते, उसकी अचानक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी।

मौके पर पहुंचे पुलिस आरक्षक मुद्रिका प्रसाद को भी मृतक के परिजनों ने कैंची और कांच मार कर घायल कर दिया, इसके अलावा अस्पताल के एक चिकित्सक को भी कैंची से घायल किया है। पुलिस ने मर्ग के अलावा मृतक के परिजनों पर दो मामले दर्ज किए हैं। परिजनों ने आरक्षक मुद्रिका द्विवेदी के कान में कांच मार दिया था।

पुलिस ने अस्पताल के मैनेजर की शिकायत पर परवीन खान, सबीना खान, अकबर खान और शाहरुख खान के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं आरक्षक की शिकायत पर इन्हीं चारों लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आज मृतक का पोस्टमार्टम करा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी।