Mar 23, 2018
धमतरी। गुनेहगार चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो आखिर में कानून के शिकंजे में आ ही जाता है। धमतरी पुलिस ने हत्या के मामले में गुमराह कर रहे कातिल पति को करीब एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपना जुर्म छिपाने हत्या को हादसा बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा था।
क्या है मामला...
पूरा मामला भखारा थाना इलाके के तर्रागोंदी गांव का है, बताया जा रहा है कि सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगुड़ी निवासी यमुना साहू की शादी वर्ष 2014 में भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम तर्रागोंदी निवासी दयाराम के साथ हुई थी।
आदतन शराबी पति पत्नी के साथ रोजना मारपीट करता था। वहीं आरोपी कुछ काम भी नहीं करता था। जिससे मृतिका काफी परेशान थी, और पति को शराब पीने से मना करती थी, इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे।
पत्नि को किया आग के हवाले...
वहीं घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, और तैश में आकर पति ने पत्नि के उपर केरोसीन डालकर आग लगा दी। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान यामिनी साहू ने दम तोड़ दिया।
पुलिस की मानें तो आरोपी अपना गुनाह छिपाने के लिये इस वारदात को हादसा बता रहा था, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने आखिर अपना गुनाह कबूल कर लिया। बहरहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया है।