Loading...
अभी-अभी:

पीसीसी चीफ कमलनाथ को मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने की शपथ पर सियासत शुरू

image

Feb 23, 2023

अतुल शर्मा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान.

छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों को दिलाई गई अजीबोगरीब शपथ 
कमलनाथ को सीएम, नकुलनाथ को सांसद बनाने की शपथ
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना 
'पापा जी चीफ मिनिस्टर, बेटा जी सांसद तय हो गए'
'प्रदेश कांग्रेस की गद्दी पर उद्योगपति क्या बैठा, डेमोक्रेसी का कबाङा हो गया

छिंदवाङा मे पिता पुत्र के लिये कसमें खाने का वीडियो देखा

पापा जी चीफ मिनिस्टर  बेटा जी सांसद तय  हो गया.।।
वाकई प्रदेश में कांग्रेस की गद्दी पर उद्योगपति क्या बैठा, डेमोक्रेसी का कबाङा हो गया। 
कोई जरूरत नहीं संसदीय दल की बोर्ड की बैठक की, कोई जरूरत नहीं विधायक दल की बैठक की....
न खाता ना बही जो कमलनाथ कहे वही सही

संसदीय दल की बोर्ड की बैठक, विधायक दल की बैठक की....

मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ कमलनाथ को मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने की शपथ पर सियासत शुरू हो गई है... गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि पापा जी चीफ मिनिस्टर  बेटा जी सांसद तय  हो गया....वाकई प्रदेश में कांग्रेस की गद्दी पर उद्योगपति क्या बैठा, डेमोक्रेसी का कबाङा हो गया... कोई जरूरत नहीं संसदीय दल की बोर्ड की बैठक की... कोई जरूरत नहीं विधायक दल की बैठक की...ना खाता ना बही जो कमलनाथ कहे वही सही...

दरअसल, छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों को अजीबोगरीब शपथ दिलाई गई... कार्यकर्ताओं को हाथ खड़े कर कमलनाथ को मुख्यमंत्री और नकुलनाथ को सांसद बनाने के लिए शपथ दिलाई गई है... इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ मौजूद थे...