Feb 23, 2023
नई दिल्ली।कांग्रेस के 85 वें महाधिवेश में हिंसा लेने रायपुर पहुंच रहे कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका लिया है। दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो की फाइट 6c 204 से नेताओ को रायपुर आना था। पर अचानक पवन खेड़ा को नो फ्लाई बता दिया गया। जिसका करना उनपर दायर कोई पुरानी FIR को बताय जा रहा है।
रायपुर में आयोजित 24 से 26 फरवरी के अधिवेशन में शामिल होने इस फाइट से कांग्रेस के लगभग दर्जन भर से अधिक नेता रायपुर के लिए रवाना होने वाले थे। जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल , सुरजेवाला भी हवाई अड्डे पर मौजूद है। पव्वनखेड़ा को रोके जाने के बाद सभी कांग्रेस के नेता फाइट से उतर गए और वही प्रदर्शन पर बैठ गए। जिसके बाद विरोध प्रदर्शन का दौर चल पड़ा है। रोके जाने के बाद प्रदर्शन पर बैठे कोंग्रेसियों ने केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ जैम कर नारे बाजी की जिसकी जानकारी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध कार्य गया। कांग्रेस ने कहा पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गयाअब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
पवन खेड़ा ने बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि क्या मामला है उन्हें सिर्फ यह कहा गया कि आप नीचे आ जाइए आपका कुछ सामान देखना है जिसमें नीचे आने के बाद उन्हें कहा गया आप नहीं जा सकते डी सी पी आएंगे आपसे मिलने उसके बाद बात हो गी। क्या नियम है क्या कानून है मुझे कुछ नहीं पता मुझे नहीं पता किस लिए नीचे उतरा गया। मैं इंतजार ही कर रहा हूं डी सी पी का।
पवन खेरा को दिल्ली एयरपोर्ट में रोके जाने को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे इस देश में सबको बराबर हक है , अगर कोई अपराधी होगा तो पुलिस तो उसको रोकेगा ही ये अधिवेशन जनता का नही कांग्रेस का है , पैसे को फूंका जा रहा है , छत्तीसगढ़ में केवल भ्रष्टाचार ही किया जा रहा है, राहुल गांधी, सोनिया गांधी आ रही हैं तो उन्हें पूछना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के गरीबों को आवास क्यों नहीं मिल पा रहा है ,साथ ही विकास के काम और बुजुर्गों को पेंशन भी यहां क्यों नहीं मिल पा रहा है , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल उन्हें करना चाहिए।