Loading...
अभी-अभी:

टीवी चैनलों के बाद भी समाचार पत्र-पत्रिकाओं का अस्तित्व बना रहेंगा- डॉ.एसएम खान

image

Oct 2, 2016

भोपाल। पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के एक दिवसीय कार्यक्रम भोपाल चैप्टर का आयोजन आज भोपाल के कॉफी हॉउस में किया गया। कार्यक्रम के विशेष व्याख्यान में अपनी बात रखते हुए आरएनआई दिल्ली के महानिर्देशक डॉ. एसएम खान ने बताया कि किस प्रकार से आज देश में निरन्तर समाचार पत्र और पत्रिकाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जबकि एक समय में यह बात कही जा रही थी कि आने वाले इलेक्ट्रानिक टीवी चैनल में ये अखबार और पत्र-पत्रकाओं का प्रकाशन बंद हो जाएगा। लेकिन आज करीब एक लाख पांच हजार समाचार पत्र और पत्रिकाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका हैं।

समाचार के पंजीयन में महानिर्देशक डॉ. एसएम खान ने बताया कि समाचार पत्रों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब और सरल बनायी जा रही है। जिससे किसी नए व्यक्ति को नए अखबार के नाम आवंटन कराने में सही शीर्षक के चुनाव करने में असुविधा न हो। इसके के लिए अब तीन वर्षों के भीतर यदि प्रति वर्ष समाचार पत्र-पत्रिकाओं के प्रसार का ब्यौरा नहीं दिया गया तो उनके रजिस्ट्रेशन को भी बंद किया जाएगा। इससे नए आवेदकों को सही शीर्षकों का चुनाव करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए कई और नए नियम बनाए जा रहे है। जिससे बंद पड़े पत्र-पत्रिकाओं के रजिस्ट्रेशन को बंद किया जाएगा। पीआरएसआई के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अखबारों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और संपादकों के बदलने पर नए संपादक और मालिक की तरफ से लिखित आवेदन दिए जाते है, यह प्रक्रिया हर बार करना सही नहीं है।  पीआरएसआई कार्यक्रम के समापन के दौरान श्रोता कि तरफ से चर्चा-परिचर्चा भी की गई। जिनमें बढते समाचार पत्र-पत्रिकाओं के कंटेंट और नए समाचार पत्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए किन-किन नियमों से गुजरना होता है व किन बातों को ध्यान में रखा जान चाहिए, ऐसे कई विषयों पर दो पक्षीय चर्चा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. संजीव गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मनोज द्विवेदी, दूरदर्शन के मनीष गौतम, विजय वोन्द्रिया, पीआईबी अखिल नामदेव , अविनाश वाजपेयी, सरमन नगेले, अशोक त्रिपाठी, पूर्व महाप्रबंधक भेल विष्णु खन्ना, उमा भार्गव , भाषित दीक्षित, योगेश पटेल, सतेंद्र खरे, सतेंद्र पंडित, राहुल जैन मुम्बई, यशा जैन, अंकुर अवस्थी, राकेश पाण्डेय सहित कार्यक्रम में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि भोपाल के जनसंचार के छात्र और कई समाचार संस्थाओं के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।