Aug 10, 2020
कोरोना की मार से कोई भी बच नहीं पा रहा है। जानकारी के मुताबिक मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बता दें कि राहत इंदौरी ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने खुद इस विषय में अपने फैंस को बताया है। दरअसल, राहत इंदौरी ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए लिखा कि, 'शुरुआती लक्षण दिखने पर उनकी कोरोना की जांच की गई है। जांच करने के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि पाई गई है।
ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती राहत इंदौरी
इसके अलावा आगे उन्होंने यह भी बताया कि 'वो ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती है और लोगों से अपील की है कि वो उनके लिए दुआ करें ताकि राहत इंदौरी जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा कर अस्पताल से छुट्टी लें। इसी के साथ राहत इंदौरी ने ये भी कहा कि 'उन्हें या उनके परिवार को कॉल या मैसेज ना करें, वो अपने स्वास्थ्य से संबंधी सभी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से देते रहेंगे।
फैंस से कही ये बात...
वैसे आप देख सकते हैं अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- 'कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। आप सभी जानते ही होंगे राहत इंदौरी को लोग कितना पसंद करते हैं। कई लोग हैं जो उनके दिल से दीवाने हैं। फिलहाल फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।