Loading...
अभी-अभी:

राम मंदिर निर्माण : भाजपा विधायक संजय पाठक ने राम मंदिर के लिए दिया करोंड़ों का दान

image

Jan 28, 2021

कटनी : विजयराघवगढ़ सीट (कटनी) से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने राम मंदिर के लिए दोनों हाथ खोलकर दान दिया है। उन्होंने राज्य में अब तक का सबसे बड़ा दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दिया। विधायक ने मां निर्मला पाठक की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार, 111 रुपए दान में दिए हैं। उन्होंने यह दान बुधवार को शहर के निर्मल सत्य गार्डन में राम मंदिर समर्पण निधि कार्यक्रम में दी।

https://twitter.com/SanjayPathak3/status/1354375202881245187


इस मौके पर विधायक संजय पाठक ने कहा- ''पूज्य पिता के आशीर्वाद से ही मैं इस महान रामकाज में छोटा सा समर्पण दे पा रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है। जगत के पालनहार के लिए तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा। इसी को चरितार्थ करते सभी को यथाशक्ति व श्रद्धा के अनुसार अपना समर्पण देना चाहिए।